स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का लोकार्पण- उपराष्ट्रपति और राज्यपाल ने स्व. शेखावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

जयपुर। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने गुरूवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे स्व. श्री भैरोंसिंह शेखावत जी की पुण्यतिथि पर विद्याधर नगर स्थित उनके स्मृति स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि स्व. श्री शेखावत व्यक्ति नहीं, अपने आप में संवैधानिक संस्था थे।
इस अवसर पर स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का भी लोकार्पण हुआ। इसमें उनकी स्मृति में पुस्तकों का संग्रह किया गया है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद श्री घनश्याम तिवाड़ी और उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी उपस्थित रहे।