राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, यहां देखें चेक करने का तरीका
राजस्थान बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की सारी कॉपियां जांच ली हैं। RBSE जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी करेगा। इस दौरान टॉपर्स के नाम का भी एलान किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी RBSE की आधिकारिक वेबसाइट - rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
पासिंग मार्क्स
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थियों कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है। परीक्षार्थियों के सभी विषयों में 33 अंक होने चाहिए।
कब हुई थीं परीक्षाएं?
RBSE ने इस साल मार्च और अप्रैल के महीने में 10वीं-12वीं की परीक्षा करवाई थी। 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक हाई स्कूल की परीक्षा चली थी। वहीं, 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं देखने को मिली थीं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब यहां Rajasthan Board Class 12 Result 2025 या Rajasthan Board Class 10 Result 2025 पर क्लिक करें।
- अब यहां अपना रोल नंबर समेत अन्य जानकारी डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- कुछ देर में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब आप इस डिजिटल मार्कशीट को डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं।
पिछले साल कैसा था रिजल्ट?
बता दें कि 2024 में RBSE ने 20 मई को 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे। पिछले साल 98.95% अंक के साथ कॉमर्स के छात्रों का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक था। वहीं, दूसरे नंबर पर विज्ञान में 97.73% और आर्ट्स में 96.88% परीक्षार्थी पास हुए थे। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दौरान साइंस में 98.90% लड़कियां और 97.08% लड़के पास हुए थे।