प्रियंका चोपड़ा के बारे में निक जोनस ने शेयर किया प्यारा संदेश, ‘सबसे शानदार मां’
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति गायक निक जोनस अक्सर सोशल मीडिया पर, अपनी निजी जिंदगी के खूबसूरत पलों को तस्वीरों या वीडियो के माध्यम से साझा करते रहते हैं। अब निक जोनस ने अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए बताया कि वह एक शानदार मां क्यों हैं। इसकी वजह बताई है। आइए जानते हैं निक ने क्या कहा।
निक जोनस ने प्रियंका को बताया सबसे शानदार मां
गायक निक जोनस ने एक अवॉर्ड शो में बात की है। गायक ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन मां और एक बेहतरीन इंसान हैं। उन्होंने कहा, "उनमें इतनी करुणा और सहानुभूति है और ऐसी सभी चीजें हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन इंसान बनाती हैं। इसके अलावा ये चीजें उन्हें एक बेहतरीन मां भी बनाती हैं और मैं उनके साथ इस सफर पर होने के लिए आभारी हूं।’
मदर्स डे पर निक जोनस ने शेयर की थीं तस्वीरें
निक जोनस ने बताया कि उन्होंने अपने भाई जो जोनस के साथ मिलकर मदर्स डे के अवसर पर अपने परिवार के साथ आउटिंग का प्लान बनाया था, जिसका जिक्र उन्होंने बातचीत के दौरान किया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास अवसर पर तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वह अपनी बेटी मालती, प्रियंका चोपड़ा के साथ दिख रहे थे।
निक और प्रियंका के बे बारे में
निक और प्रियंका ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की और उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की रश्में निभाई थी। जनवरी 2022 में उन्हें मालती के रूप में एक बेटी हुई। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एसएसएमबी 29' में नजर आने वाली हैं।