हर किसी की चाहत होती है कि उनकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो. लेकिन आजकल के समय में पॉल्यूशन और गलत खान-पान जैसे कई कारणों से स्किन डल नजर आना आम बात है. ऐसे में सही स्किन केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है. लेकिन इसके बाद भी गर्मी में ज्यादा पसीना और चेहरे पर ज्यादा ऑयल आने के कारण पिंपल्स होने लगते हैं. धीरे-धीरे यह तो कम हो जाते हैं. लेकिन इसके निशान चेहरे पर दिखाई देते रहते हैं.

चेहरे पर से पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में कई घरेलू नुस्खे फायदेमंद होते हैं. इसमें फिटकरी भी एक है. इसे चेहरे पर कई तरह से लगाया जाता है. अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे पर फिटकरी लगाई जाए, तो इससे पिंपल्स के जिद्दी दाग और धब्बों को कम किया जा सकता है.

फिटकरी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. फिटकरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं जिससे मुंहासों और फुंसियों की समस्या से राहत मिल सकती है. इससे स्किन साफ नजर आती है. फिटकरी स्किन को टाइट करने में भी मदद करती है.इसके नियमित उपयोग से झुर्रियों की समस्या धीरे-धीरे कम हो सकती है और स्किन में कसाव आता है.

इसके अलावा फिटकरी स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने और दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार होती है. इसके साथ ही यह स्किन टोन को भी सही रहती है. फिटकरी पोर्स को टाइट करने और ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए भी फायदेमंद हो सकती है.

डायरेक्ट फिटकरी रब करना
शेविंग के बाद या मुंहासों वाले हिस्से पर गीली फिटकरी को हल्के हाथों से रगड़ें. इससे पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है. फिटकरी को कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ फिर चेहरे डायरेक्ट पर रब करें. इसे आप रात में सोने से पहले लगा सकते हैं.

फिटकरी का पानी
फिटकरी के पानी से फेस वॉश किया जा सकता है. एक कप पानी में छोटा टुकड़ा फिटकरी डालकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इस पानी से दिन में एक से दो बार चेहरा धोएं. यह मुंहासे और स्किन इंफेक्शन को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकती है.

फिटकरी और गुलाब जल का पैक
फिटकरी से फेस पैक बनाया जा सकता है. इसके लिए थोड़ी सी फिटकरी पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें.इसे चेहरे पर10मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है.

फिटकरी का उपयोग ज्यादा मात्रा में करने से भी इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. इससे कारण स्किन ड्राई हो सकती है.साथ ही पहली बार इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. आंखों के पास फिटकरी न लगाएं. हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली फिटकरी का उपयोग करें.