भोपाल में प्रेम के नाम पर धोखा, युवक पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप
भोपाल: मध्य प्रदेश में अब तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें मुस्लिम युवकों ने नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाया और उनके साथ दुष्कर्म कर उन्हें लव जिहाद में फंसाया. लेकिन, राजधानी भोपाल में इससे ठीक उलट मामला सामने आया है. जहां, एक हिंदू युवक ने नाम बदलकर मुस्लिम लड़की को फंसाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव भी बनाया. इतना ही नहीं, आरोपी पक्ष की एक हिंदू महिला भी लड़की पर धर्म बदलने का दबाव बनाती रही. आरोपी युवक का असली नाम गिरीश सोनी है, उसने लड़की को अपना नाम बादल बताया था. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबरन दुष्कर्म किया, फिर कहा- शादी करूंगा
राजधानी के छोला थाना पुलिस के मुताबिक, ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़ित लड़की ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात छोला थाना क्षेत्र में रहने वाले क्रिस उर्फ बादल से हुई थी. दोस्ती के बाद क्रिस ने लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. अक्टूबर 2024 में क्रिस ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इससे नाराज युवती ने थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की बात कही। इस पर आरोपी क्रिस ने युवती से जल्द से जल्द शादी करने को कहा। इसके बाद वह लगातार युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। जब भी पीड़ित युवती शादी की बात करती तो आरोपी क्रिस कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता।
युवती ने धर्म नहीं बदला, शादी से किया इनकार
इससे परेशान होकर पीड़िता ने क्रिस पर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के बार-बार कहने पर आरोपी ने पीड़िता से कहा कि शादी के लिए तुम्हें अपना धर्म बदलना पड़ेगा। लेकिन, पीड़िता ने अपना धर्म बदलने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी क्रिस ने भी उससे शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि आरोपी क्रिस की तरफ से एक महिला ने भी उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया था। इस दौरान जब युवती को पता चला कि लड़का हिंदू है तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी क्रिस असली नाम गिरीश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में युवती को भी सहआरोपी बनाया गया है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
छोला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि पहचान छिपाकर दुष्कर्म करने और धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गिरीश सोनी ने खुद को ठग बताकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।