इन म्यूचुअल फंड ने 3 सालों में दिया 28% से ज्यादा रिटर्न
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिलता है। ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसका मतलब है कि म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है। आज हम आपके लिए जुलाई महीने में निवेश करने के लिए ऐसे फंड लेकर आए हैं, जिन्होंने पिछले 3 सालों में 28 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आशियाना फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने फंड का सुझाव दिया है।
इन फंड ने दिया 28% से ज्यादा रिटर्न
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 28.52 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसे आप न्यूनतम 500 रुपये की एसआईपी के साथ शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 1.09% फीसदी है। इस फंड के तहत आपका पैसा HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, Treps इत्यादि में निवेश किया जाएगा।
इस फंड ने तीन सालों में 15.61 का रिटर्न दिया है। इसे भी आप 500 रुपये की एसआईपी के साथ शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 0.85% का है। ये फंड Financials, Consumer Discretionary, Information Technology, Non Convertible Debentures इत्यादि में निवेश करता है।
इस फंड ने तीन सालों में 23.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड के तहत पैसा ICICI Bank, NTPC, HDFC, Maruti Suzuki India, Sun Pharmaceutical इत्यादि शामिल हैं। इसका Expense Ratio 0.97% है, वहीं PE Ratio 33.03 दर्ज किया गया है। इसे आप 5000 रुपये की एसआईपी के साथ शुरू कर सकते हैं।
इस फंड से निवेशकों को 28.59 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसका Expense Ratio 0.73 फीसदी का है। इसे आप 100 रुपये की एसआईपी के साथ शुरू कर सकते हैं। ये फंड Treps, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI Life Insurance इत्यादि शामिल हैं।
इस फंड से निवेशकों को 26.29 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इसे आप 100 रुपये की न्यूनतम एसआईपी के साथ शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 0.67 फीसदी का है। इस फंड के तहत HDFC Bank, Reliance industries, ICICI Bank, Axis Bank इत्यादि शामिल हैं।