सहारनपुर। नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने चार्ज संभालते ही जनसुनवाई की व्यवस्था बदल दी है। अब फरियादी खड़े होकर नहीं, बल्कि उनके सामने बैठकर अपनी समस्या बता सकेंगे। इसके लिए उनकी टेबल के सामने ही फरियादी के लिए कुर्सी लगाई गई है।

एसएसपी ने पहले ही दिन जनसुनवाई से पहले व्यवस्था में बदलाव करते हुए अपनी टेबल के सामने कुर्सी की व्यवस्था कराई ताकि फरियादी खड़े रहने की बजाय बैठकर बिना झिझक तसल्ली से समस्या बता सकें। इससे फरियादियों को न सिर्फ सम्मान मिलेगा, बल्कि पुलिस अधिकारियों के प्रति उनका नजरिया भी बदलेगा।

एसएसपी ने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी आशीष तिवारी शिकायत जांच प्रकोष्ठ पहुंचे। वहां आई शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रधान लिपिक कार्यालय और वाचक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षु आरक्षियों को दिया पब्लिक फ्रेंडली होने का मंत्र

पुलिस लाइन में एक माह का प्रशिक्षण ले रहे पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 में सफल अभ्यर्थियों को मंगलवार सुबह नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने संबोधित किया। एसएसपी ने प्रशिक्षण ले रहे आरक्षी रिक्रूट्स को पब्लिक फ्रेंडली बनने की सीख दी।

एसएसपी ने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी आशीष तिवारी शिकायत जांच प्रकोष्ठ पहुंचे। वहां आई शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रधान लिपिक कार्यालय और वाचक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।