बेशक हेयर स्टाइल में हमेशा ही नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं, मगर लंबे बालों का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है।
सामग्री : 5 ड्रॉप्स आर्गन ऑयल ,1 छोटा चम्मरच काली सरसों का तेल ,1 बड़ा चम्मरच एलोवेरा ऑयल ,1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर , 1 बड़ा चम्मचच नारियल का तेल
विधि : सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल और सरसों का तेल हल्का गर्म कर लें। अब इस तेल को ठंडा करें और उसमें एलोवेरा जेल, आंवला पाउडर और आर्गन ऑयल डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और बालों की जड़ों में लगाएं। यह तेल आपको केवल बालों की जड़ों में लगाना है, बाकी बालों की लेंथ में आप नारियल का तेल लगा सकती हैं। इस तेल को आप 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक लगा कर रखें। उसके बाद आप बालों को शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर से इस होममेड ऑयल को बालों में लगाएं।