भिलाई। आरक्षी नगर सुपेला में स्थित शासकीय राशन की दुकान का ताला तोड़कर चावल, शक्कर और तौल कांटा चोरी करने वाले आरोपितों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी का सामान जब्त किया गया है। उन्हें न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि दुकान संचालक मोहम्मद ईशा ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी की रात को उसकी दुकान में चोरी हुई है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने संदेह के आधार पर चंगोराभाठा डीडी नगर रायपुर निवासी हाल निवास आरक्षी नगर सुपेला आरोपित राजा बाबू (27) और डेरा बस्ती फरीद नगर निवासी मजनू कुम्हरे (27) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने चोरी करने की बात स्वीकार की।

लूट का आरोपित गिरफ्तार

दो महीने से फरार चल रहे एक लूट के आरोपित को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि हुडको निवासी आरोपित मोहन दुबे उर्फ कादिर (46) के खिलाफ दो महीने पहले लूट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से फरार था। उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा सुभाष चौक बोरसी निवासी आरोपित भरत सहगल (21) को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी की बाइक जब्त किया गया है।