प्रसव के लिए रुपये लेने का आरोप
मैनपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज पर प्रसव के नाम पर रुपये लेेने की डीएम से शिकायत की गई है। सीएमओ ने जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सुल्तानगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नाका निवासी अखिलेश कुमार ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि 13 अगस्त को उसने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी सुल्तानगंज पर भर्ती कराया। जहां दो स्टाफ नर्स ने प्रसव कराने पर दो हजार रुपये मांगे। नहीं देने पर अभद्रता की और प्रसव के बाद 14 सौ रुपये ले लिए।
पीड़ित युवक के चाचा श्याम सुंदर ने बताया कि एक वर्ष पूर्व नाका निवासी महिला की स्टाफ नर्स की लापरवाही से मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद स्टाफ नर्स की जांच भी हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने डीएम से कार्रवाई कराने की मांग की है। सीएमओ डॉ. पीपी सिंह का कहना है कि सभी सरकारी अस्पतालों में प्रसव निशुल्क होते हैं। सुल्तानगंज में प्रसव के नाम पर स्टाफ नर्सों द्वारा रुपये लेने की शिकायत मिली है। जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।