दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में
नई दिल्ली| दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार सुबह 330 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। ये जानकारी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दी। हवा में पीएम10 (226) और पीएम2.5 (122) प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणियों में दर्ज किया गया।
सफर के संस्थापक, परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने आईएएनएस को बताया, "तेज हवा की गति के कारण, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 3 जनवरी तक बहुत खराब श्रेणी में रहेगी। अगर हवाएं धीमी रहीं, तो एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आ जाएगा।"
दिल्ली एनसीटी के मौसम बुलेटिन के अनुसार, "आज यानी 1 जनवरी को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। साथ ही 2 और 3 जनवरी को भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।"
इसमें कहा गया कि 4 जनवरी तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर और 5 और 6 तारीख को बहुत खराब श्रेणी के ऊपर तक पहुंचने की संभावना है, लेकिन उसके बाद इसमें सुधार हो जाएगा।