फेस स्टीम : जब भी आप बाहर से आएं तो अपने चेहरे को क्लिंजर से साफ करने के बाद फेस स्टीम लें। चेहरे पर स्टीम पोर्स को खोलती है और आपकी स्किन को सभी हानिकारक प्रदूषकों से डिटॉक्स करती है। इसके लिए स्टीम वाले पानी में एसेंशियल ऑयल डालें।

एक्सफोलिएटर का करें यूज : स्किन को एक्सफोलिएट करना काफी अच्छो होता है, क्योंकि ये डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। ऐसे में आप बेकिंग सोडा और नींबू से स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लींजर और एक्सफोलिएटर है। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड त्वचा के लिए एक ब्राइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है। ये दाग-धब्बों को दूर करता है।

दिन में 2 से 3 बार चेहरे को करें वॉश  : प्रदूषण की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में त्वचा की सेहत के लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे को हमेशा नम बनाए रखें। इससे चेहरे पर फाइन लाइन्स नहीं बनते और रिंकल्स होने की संभावना भी कम हो जाती है। फेस वॉश के लिए किसी माइल्ड क्लीनजर का इस्तेमाल करें।