नईदिल्ली । कंपनी गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 16 खतरनाक ऐप्स को डिलीट कर दिया है। सुरक्षित रहना है तो अब आपकी बारी है। आप भी अपने मोबाइल से सोलह खतरनाक ऐप्स को हटा सकते हैं। यह ऐप यूज़र्स के डिवाइस की बैटरी बहुत तेजी से खत्म कर रहे थे और साथ ही नेटवर्क का भी ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे थे और डेटा भी उड़ा दे रहे थे।
प्ले स्टोर से डिलीट होने से पहले इन ऐप को करीब 2 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। सिक्योरिटी फर्म एमसीएएफईई ने इस बात की जानकारी दी है। मैकफी मोबाइल रिसर्च टीम ने इस मैलवेयर का पता लगाया जिसने 16 ऐप्स को प्रभावित किया है। प्ले स्टोर पर ये ऐप्स यूटिलिटी ऐप्स के रूप में मौजूद थीं और ये यूजर्स को क्यूआर कोडस सर्च करने का ऑप्शन देती थीं। फोन की फ्लैश को टॉर्च, मेजरमेंट कनवर्टर जैसी ऐप्स थीं जो यूजर्स के डिवाइस का गलत इस्तेमाल कर रही थीं। मैकफी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावित हुए डिवाइसेस को गूगल के स्वामित्व वाले फायरबेस क्लाउड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिए मैसेज प्राप्त हुए, जिसने उन्हें बैकग्राउंड में स्पेसिफिक वेब पेज खोलने का निर्देश दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि ये खतरनाक ऐप्स कॉम डाट लाइवपोस्टिंग नाम के एक कोड लाइब्रेरी के साथ आए थे, जो एक एजेंट के रूप में काम करते हैं और हाइड हुई ऐड्स  सर्विसेस चलाते थे।ये ऐप्स यूजर्स को बिना कोई अलर्ट या मैसेज दिए सीधा वेब पेज भी ओपन कर दे रही थीं। साथ ही बिना क्लिक किए सीधा विज्ञापन भी खुल जाते थे।