तेज स्पीड कार ने युवक को मारी टक्कर, बिना सिग्नल दिये टर्न ले रही कार से भिड़ गया ऑटो
भोपाल। परवलिया सड़क थाना इलाके में जहॉ तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं गांधी नगर इलाके में एक कार चालक ने बिना इंडीकेटर दिये कार को मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रहा आटो कार से भिड़ गया। पुलिस के अनुसार परवलिया सड़क में रहने वाले 28 वर्षीय फारुख ने बताया कि वह शाम के समय शाहपुर जोड़ पर स्थित अपने भाजें की पंचर की दुकान पर खड़े थे। उस समय उनका भाई करीम उर्फ शेरू सड़क पार कर जा रहा था। जैसे ही करीम बीच सड़क पर पहुंचा तभी भोपाल की और से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल करीम को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। श्यामला हिल्स पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी में रहने वाला 28 वर्षीय कुलदीप तिवारी इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाता है। गुरुवार रात करीब 10 बजे वह बोट क्लब से दो सवारियां बैठाकर न्यू मार्केट जा रहा था। उसी समय वन विहार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसके रिक्शे में टक्कर मार दी। घटना में रिक्शे में बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर मेला ग्राउंड झुग्गीबस्ती थाना बैरसिया में रहने वाले अर्जुन सिंह शाक्या (49 ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी पत्नी माया के साथ संत आसाराम चौराहा से आटो में बैठकर करोंद चौराहा जा रहे थे। जेल के सामने उनके आगे चल रही तेज रफ्तार कार चालक ने बिना इंडीकेटर या कोई सकेंत दिए कार को तेजी से दाहिने तरफ मोड़ दिया। इस कारण पीछे चल रहा आटो कार से टकरा गया। हादसे में उनकी माया को गंभीर चोट आई थी। बाद में एम्बुलेंस की मदद से पत्नि को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। बाद में अर्जुन ने पत्नी को इलाज के लिये बैरसिया अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना में अर्जुन और आटो चालक को भी चोंटे आई थी। हादसे में आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी हादसो मे संबधित थाना पुलिस ने केस दर्ज आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।