ITBP जवानों ने बरामद किया 5 KG का बम
छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स के जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया। सर्चिंग पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था। आईटीबीपी 38वीं वाहिनी छुरिया की बम डिस्पोजल टीम ने आईईडी को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। बम काफी शक्तिशाली था, अगर जवान इसकी चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो जाता। जवानों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया।आईईडी को डिफ्यूज करने आईटीबीपी 38वीं वाहनी के सामरिक मुख्यालय छुरिया से बम डिस्पोजल टीम से संपर्क किया गया। बम डिस्पोजल टीम ने जांच कर बताया गया कि यह कमांड आईडी मानव निर्मित है। इसे निकालने, लेकर जाने या पास में रखने से विस्फोट होने का खतरा है। बम को मौके पर नष्ट किया जाना सही होगा। बम निरोधक दस्ते ने बम को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। बागनदी थाना में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बता दें कि मॉनसून के दौरान भी नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें फोर्स को सफलता भी मिल रही है।