इमली के पत्तियों में विटामिन सी के अलवा पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम व अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद एंटी-डैंड्रफ और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों की समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इमली की पत्तियों के साथ एलोवेरा जेल का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा रहता है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में यह हेयर पैक आपकी स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है।

आवश्यक सामग्री - इमली की पत्तियां,ताजा एलोवेरा जेल,एक छोटा चम्मच नारियल का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका-इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले इमली की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लीजिए।एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें। हालांकि, अगर आपके पास फ्रेश जेल नहीं है तो आप मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन फ्रेश जेल से अतिरिक्त लाभ मिलता है।अब आप एक बाउल में इमली की पत्तियों के पेस्ट के साथ एलोवेरा जेल व नारियल तेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।अब अपनी क्लीन स्कैल्प व हेयर पर इस पेस्ट को लगाएं और 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।अंत में, अपने बालों को माइल्ड शैम्पू की मदद से वॉश करें।