मुजफ्फरनगर: पत्नी तीन बच्चों को छोड़ भांजे संग फरार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एसएसपी कार्यालय पर आज एक पति अपनी पत्नी की बरामद को लेकर आलाधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचा था. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग के चलते उसके भांजे के साथ फरार हो गई है. वहीं पति ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो कहा कि मेरा पीछा मत करो नहीं तो अच्छा नहीं होगा. जिससे वह डरा हुआ है.
मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गलोपुर तल्हेड़ी गांव की एक 35 वर्षीय रीता नाम की युवती के साथ हुई थी. रीता से सोनू को तीन बच्चे भी हैं. सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक से बीते 19 मार्च को रीता घर से फरार हो गई थी. सभी जगह तलाश करने पर जब रीता का कही पता नहीं चला तो पीड़ित पति सोनू ने इसकी शिकायत थाने में की थी.
सोनू का कहना है कि जानकारी मिली है कि रीता उसकी बहन के बेटे यानि की अपने भांजे मोनू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी. कुछ दिन पूर्व मेरठ जिले के मवाना थाने की पुलिस ने इन दोनों को बरामद भी कर लिया था. जिसके बाद रीता को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था लेकिन आज जब पीड़ित पति सोनू एसएसपी कार्यालय पर आलाधिकारियों से अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाने पहुंचा था तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के घर ही रह रही है.
‘मेरे पीछे मत आना वरना अच्छा नहीं होगा’
पीड़ित पति सोनू ने कहा कि उसने अपनी पत्नी रीता से जब बात की तो उसने कहा कि हमारे पीछे मत आओ वरना अच्छा नहीं होगा. अब सोनू को जहां अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मोनू से अपनी जान को खतरा है, तो वहीं वह अपने बच्चों के लिए चाहता है कि उसकी पत्नी लौटकर वापस आ जाए.
दवा लेने के बहाने घर से हुई फरार
पीड़ित पति सोनू ने कहा कि हम खेत में गन्ना छील रहे थे तो उसने वहां बताया कि छाती में दर्द है. मैं उसे घर लाया उसे दवाई दिलवाई. हमने सोचा कि थोड़ा आराम कर ले फिर दूसरे डॉक्टर के बार दिखाने जाएंगे. तब तक हम गन्ना भरने के चला गया और वह लड़की को लेकर चली गई. थोड़ी देर बाद वह मोनू के साथ गई है. मोनू हमारा भांजा लगता है, हमें तो नहीं पता कब से संबंध है. उसने कहा कि मेरी शादी सन् 2013 में हुई थी. यह अभी 19 मार्च को गई है. जिस लड़की को साथ लेकर गई थी वो तो वापस आ गई. लेकिन रीता नहीं आई, हमारे तीन बच्चे हैं अपने साथ जो सामान लेकर गई है. उसमें 40 हजार रुपए और जेवर है.
पति को दे रही नीले ड्रम की धमकी
उसने कहा कि मुझे डर है कि कभी वो मुझे भी जान से मार ने दें. मेरठ की तरह जैसे मेरठ में ड्रम में पैक कर दिया था, उसने भी बोला था कि मेरा पीछा मत करना नहीं तो तेरा भी इलाज कर देंगे. उसने कहा कि मैंने नंबर मिलाने की कोशिश की मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है. मैं पुलिस के पास पहुंचा था पुलिस ने भी अब तक कुछ नहीं किया. मेरी पत्नी का नाम रीता है, भांजे का नाम मोनू है. मैं तो चाहता हूं आ जाए तो अच्छा ही है बच्चों का मन नहीं लगता उसके बिना.