आज तक आपने भोजन के साथ प्याज को सलाद में खाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं प्याज से चटपटा अचार भी बनाया जा सकता है। यह अचार बेहद टेस्टी होता है  और बड़ी आसानी से बन भी जाता है। तो आइए  जानते हैं कैसे बनाया जाता है ये टेस्टी प्याज का अचार। 

सामग्री-
1 किलो - छोटी प्‍याज
10 चम्‍मच सरसों पाउडर
3 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
2 नींबू के रस
4 चम्‍मच अमचूर
5-6 चम्‍मच नमक
1 1/2 कप तेल
1 चम्‍मच काला नमक

प्याज का अचार बनाने की विधि- 
प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले प्‍याज को छीलकर उसके चार टुकडे़ कर लें। इन्‍हें खूब सारे नमक और नींबू के रस में अच्‍छी तरह से लपेट कर करीब 4 घंटों के लिए अलग रख लें। उसके बाद एक साफ कांच का जार लेकर उसमें तेल, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, प्‍याज, बाकी मसाले और नींबू का रस और बाकी बचा हुआ तेल ऊपर से डालते हुए नमक भी डाल दें। अब जार को बंद करके करीब 12 दिनों तक अलग रख दें। जब प्‍याज गल जाए तो समझ जाएं कि प्याज का अचार सर्व करने के लिए तैयार है।