केंद्र सरकार भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) के निजीकरण पर नए सिरे से विचार करने की तैयारी में है। इसके साथ ही बीपीसीएल की बिक्री की शर्तों में भी बदलाव संभव है।पीटीआई से अधिकारी ने कहा, भू-राजनीतिक स्थिति और ऊर्जा बदलाव जैसे पहलू हैं, जिनपर गौर करने की जरूरत है। ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बदलाव की वजह से मौजूदा शर्तों के साथ निजीकरण मुश्किल है। संभावित खरीदारों को कितनी हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी, इसपर भी नए सिरे से विचार करने की जरूरत है