होबार्ट । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा है कि वह आईपीएल की मेगा नीलामी में शामिल नहीं होंगे ओर इसकी जगह मुश्किल दौर  से गुजर रही अपनी टीम की सहायता करेंगे। रूट ने 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद से आईपीएल का कोई सत्र नहीं खेला है। पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह मेगा नीलामी में शामिल होने की सोच रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा था कि वह आईपीएल तभी खेलेंगे जब इसका असर उनके टेस्ट कैरियर पर नहीं हो।उन्होंने कहा ,‘‘ इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है। इसके लिये मेरी सारी ऊर्जा चाहिये। मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिये मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं।’’ उन्होंने इसकी पुष्टि की कि आईपीएल नीलामी में शामिल होने का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया है। वहीं सीरीज हारने के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों पर रूट ने कहा कि वह टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की कप्तानी करने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।रूट ने कप्तानी को लेकर कहा कि मैं इस टीम को आगे ले जाने और चीजों को बदलने का अवसर पसंद करूंगा। इस समय हम बतौर खिलाड़ी के रूप में एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं और हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन मुझे कोशिश करने और चीजों को बदलना अच्छा लगता है। आप इंग्लैंड की टीम से जो प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं वह हम जरूर करके दिखाएंगे।