सिनेमाई दुनिया में 'ट्रेजडी किंग' से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की आज 7 जुलाई को चौथी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस अवसर पर एक्टर की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट भी साझा किया है, जिसमें लिखा कि अभिनेता उनके जीवन का सबसे अनमोल रत्न थे। चलिए जानते हैं सायरा बानो की पोस्ट के बारे में। 

शेयर किया खूबसूरत वीडियो पोस्ट

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया है। इसमें दिलीप साहब कि कुछ तस्वीरें और छोटे क्लिप्स शामिल हैं, जिसमें एक्टर की जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की तस्वीरें दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ अभिनत्री ने 'अकेले ही अकेल चला है' गाना भी लगाया है, जो उनके अकेलेपन और दुख को बयां कर रहा है। 

दिलीप कुमार की कमी दूर नहीं हो सकती

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सायरा बानो ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने कहा कि दिलीप साहब की कमी को कोई दूर नहीं कर सकता। उन्होंने अभिनेता की यादों के सहारे चलना सीख लिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि हर साल यह दिन उन्हें दिलीप साहब की यादों को कोमल फूलों की तरह सहलाता हुआ पाता है। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि अभिनेता सिर्फ उनके लिए ही सबसे बड़े रत्न नहीं थे, बल्कि वो कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा थे। इसके साथ वह कई राजनेता, अभिनेता और विद्वानों के सबसे अच्छे मित्र थे। 

दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं

पोस्ट में आगे सायरा बानो ने लिखा, ‘इस महान शख्सियत के पीछे एक कोमल, आकर्षक, मजाकिया इंसान छिपा था। एक शाम मुझे अच्छी तरह याद है कि हमारा घर शास्त्रीय संगीत की धुनों से गूंज रहा था, दरबार जोरों पर था और साहब आराम के लिए चुपचाप चले गए। उन्होंने साधारण पलों को भी अमर बना दिया। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं। अल्लाह उन पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाएं रखे।’