इंदौर । विदेशी तेल-तिलहन के बाजारों में तेजी का दौर जारी है। अमेरिका के शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड और मलेशिया कमोडिटी वायदा केएलसीई में लगातार मजबूती देखी जा रही है। मंडी में सोयाबीन की आवक कमजोर रहने से सोया तेल के दाम पिछले दो दिन में 35-40 रुपये प्रति दस किलो पर बढ़ गए हैं। शुक्रवार को इंदौर सोयाबीन तेल बढ़कर नीचे में 1250 ऊपर में 1260 और पाम तेल इंदौर 1310 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। सोया तेल को मलेशियाई पाम तेल की बढ़ती कीमतों से समर्थन मिल रहा है। सीबीओटी सोया तेल की कीमतें 61.32 से 65.84 सेंट प्रति पाउंड पर 7.62 फीसद उछलकर 65.84 सेंट प्रति पाउंड पर पहुंच गई है।