केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अनुसूचित जाति के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिपको छात्रों तक समय पर नहीं पहुंचने को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव  को पत्र लिखा है |  इस पत्र में केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि किस तरह इस स्कॉलरशिप की मदद से छात्रों को पैसे के मानसिक तनाव से नहीं गुजरना पड़ता है |  उन्होंने बताया है कि इस स्कॉलरशिप का फायदा लाखों की संख्या में छात्र उठा रहे हैं |  ऐसे में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के पैसे को जल्द से जल्द छात्रों के अकाउंट में ट्रांसफर कर देना चाहिए |

जी किशन रेड्डी ने अपने पत्र में कहा, ‘दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पारदर्शिता और नियमितता के आधार पर स्कॉलरशिप का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के बड़े पैमाने पर सुधार को मंजूरी दी | ’ उन्होंने कहा, ‘नई योजना ने केंद्र सरकार के योगदान को 60 फीसदी तक बढ़ा दिया है |  इस तरह इसमें पांच गुना तक की वृद्धि की गई है |