शादी में गया था परिवार, नौवीं कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान
भोपाल। पुराने शहर के टीलाजमालपुरा थाना इलाके में रहने वाले 15 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर स्कूली छात्र था, हादसे के समय उसके परिवार वाले शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बाद में जब उसका भाई वापस घर लौटा तो उसे भाई का शव फदें पर लटका नजर आया।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना आरटीओ ऑफिस के पास पुतली घर में रहने वाले मोहम्मद जाहिद ई-रिक्शा चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नि सहित तीन बेटे है। बड़े बेटो में जैद और कैफ हैं, जबकि छोटा बेटा मोहम्मद जकी (15) घर के करीब ही स्थित सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की पढ़ाई करता था। रविवार रात को परिवार को परिचित के शादी समारोह में शामिल होने जाना था। मृतक के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि काफी कहने पर भी जकी शादी में जाने को तैयार नहीं हुआ था, और जाने से इंकार कर दिया था, परिवार वालो के जाने के बाद वह घर में अकेला था। बाद में बड़ा भाई जैद सबसे पहले घर वापस आया तो उसे घर का दरवाजा बदं मिला। काफी आवाजे देने पर भी जकी ने कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खोला। इस दोरान आस पड़ोस के लोग भी वहॉ आ गये। इसके बाद भाई ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उसे छोटे भाई जकी का शरीर पंखे पर बने दुपट्टे से बने फदें पर लटका नजर आया। जकी को फंदे से उतारकर तत्काल ही निजी हॉस्पिटल उसके बाद हमीदिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती बातचीत में परिवार वालो ऐसी कोई बात नहीं बताई जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। वहीं फिलहाल घटना स्थल से भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणो का पता चल सके। परिजनो का कहना है, कि जकी ने उनसे किसी भी तरह की परेशानी का कोई जिक्र नहीं किया और न ही वह किसी तरह के तनाव में था। पुलिस अन्य बिदुंओ की जॉच कर रही है।