रोज़हिप ऑयल कई सारे गुणों से भरपूर होता है, जो बालों के साथ त्वचा को भी फायदा पहुंचा सकता है। यह स्कैल्प को हील करने का काम करता है। साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं।नेटिव अमेरिकन्स और मिस्र में इस तेल का इस्तेमाल डैंड्रफ, स्कैल्प में खुजली और रूखेपन के लिए सदियों से होता आया है। यह बालों के झड़ने को रोकने के साथ उन्हें मज़बूती देता है।

1. नारियल तेल के साथ रोज़हिप ऑयल :बालों की ग्रोथ और स्कैल्प की हेल्थ को बढ़ाने के लिए आप नारियल तेल में रोज़हिप ऑयल मिलाकर बालों में मसाज कर सकते हैं।
तेल मिक्सचर: दोनों तेलों की सामान मात्रा लें। नारियल तेल को हल्का सा गर्म कर लें। फिर दोनों ऑयल्स को मिला दें। जब यह तैयार हो जाए, तो बालो की जड़ों पर इसे रूई की मदद से लगाएं। इससे स्कैल्प पर अच्छी तरह मसाज करें और 20 से 30 मिनट बाद धो लें। फिर हल्के शैम्पू से धो लें।
2. रोज़हिप ऑयल, बादाम का तेल, आंवला तेल और कैस्टर ऑयल : इन सभी तेलों को मिलाकर स्कैल्प की मसाज करेंगे, तो आपके बालों की ग्रोथ में फायदा पहुंचेगा।
तेल मिक्सचर: इन सभी तेलों की बराबर मात्रा लें।अब इसे मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें।20 मिनट तक इस तेल को लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें।
3. रोज़हिप ऑयल और आर्गन ऑयल :आर्गन ऑयल को लिक्विड गोल्ड किसी वजह से ही कहा जाता है। यह आपको बालों को हेल्दी, शाइनी और मज़बूत बनाता है। रोज़हिप ऑयल को आर्गन ऑयल के साथ मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना रुकता है क्योंकि इन दोनों में ही विटामिन-ई की अच्छी मात्रा होती है।
तेल मिक्सचर: इन दोनों तेलों की बराबर मात्रा लें और मिक्स कर लें।तेल को लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। माइल शैम्पू से इसे धो लें।
4. रोज़हिप ऑयल के साथ जोजोबा ऑयल :जोजोबा ऑयल के साथ रोज़हिप ऑयल को मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपके बालों को पाषण और नमी मिलेगी। इसलिए अगर आपके बाल बेजान और नाज़ुक हैं, तो इस तेल के मिश्रण को ज़रूर लगाएं।
तेल मिक्सचर: रोज़हिप और जोजोबा ऑयल की बराबर मात्रा लें।अब इससे स्कैल्प की मसाज करें। फिर 30 मिनट बाद बालों को धो लें।