युवराज सिंह का खुलासा: गिल और अभिषेक में दिखता है "भविष्य का सितारा"
Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट की नई पीढ़ी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और जुनून के साथ सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी पंजाब से आते हैं. दो युवा सितारों ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर घरेलू और इंटरनेशनल मंच पर अपनी जगह बनाई है. इन दोनों खिलाड़ियों को दिग्गज भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह ने अपने मार्गदर्शन में तैयार किया है. युवराज ने अपनी अनुभवी नजर और कोचिंग के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को रास्ता दिखाया है. जिसमें शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा प्रमुख हैं. हाल ही में युवी ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर खुलकर बात की.
गिल-अभिषेक पर खुली युवराज की पोल
युवराज सिंह हाल ही में अपनी मां शबनम सिंह के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान युवा से जब पूछा गया कि क्या वह अभी भी क्रिकेट देखते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेट देखता नहीं हूं. गोल्फ का शौक पड़ गया है.' तभी उनकी मां शबनम सिंह ने कहा, 'ये शुभमन, अभिषेक का मैच देखकर उन्हें फोन करता है कि ये शॉट क्यों मारा. वो दोनों इससे खौफ खाते हैं.' इसके बाद युवी ने आगे कहा, 'मेरी मां नर्वस रहती थी जब मैं बैटिंग करता था. मैं इसलिए नर्वस रहता हूं क्योंकि गिल और अभिषेक बैटिंग करते हैं, मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है.' इसके बाद जब उनसे मौजूदा समय के फेवरेट क्रिकेट के बार में पूरा गया तो युवराज ने कहा, 'शुभमन अभिषेक की बैटिंग देखने में मजा आता है. लेकिन साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन बहुत शानदार खिलाड़ी है. वो काफी टैलेंटेड है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस काफी टैलेंटेड है. रबाडा काफी अच्छे हैं. भारतीय टीम में हमेशा रोहित और विराट की बात की जाती है. लेकिन अपकमिंग टैलेंट की बात की जाए तो पंजाब के प्रभसिमरन सिंह टैलेंटेड हैं. बुमराह को हर कोई प्यार करता है. उसके जैसा कोई नहीं है.'
IPL 2025 में धमाल मचा रहे गिल-अभिषेक
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा इस समय IPL में खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल 8 मैचों में 43.57 की औसत से 305 रन बना चुके हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, अभिषेक शर्मा भी 7 मैचों में 33.14 की औसत से 232 रन बना चुके हैं. जिसमें 141 रन की एक पारी भी शामिल हैं. ये IPL में किसी भी भारतीय की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी हैं.