मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम गुराड़िया गुर्जर के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि गांव की प्रमुख समस्याओं को कई बार उठाने के बाद भी मांग नहीं पूरी होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। हालात यह है कि सुबह से एक भी मतदाता वोट डालने नही पहुंचा। इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज सिंह ने अधिकारियों को मौके पर भेजा है। दरअसल घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर के लोग काफी समय से गांव में नर्मदा सिंचाई लाइन डालने, जर्जर हो चुकी स्कूल बिल्डिंग और सेवा सहकारी संस्था की बिल्डिंग की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि काम नही तो वोट नहीं। मतदान के विरोध का पता चलते ही राजनेतिक दलों के नेता, एसडीएम राजाराम करजरे व तहसीलदार प्रकाश परिहार ने मौके पर ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नही माने। इस मामले में कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने के लिए अधिकारी भेजे हैं। इसके बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं और उनको समझा भी रहे हैं।